Subhash chand Agarwal , Smc CMD

एक बेटी अगर सबल बनती है तो पूरा समाज और देश उस पर गर्व करता है। हमने संजना को नौकरी देकर कोई ऐहसान नहीं किया है, बल्कि एक बेटी को स्वाबलंबी बनाने में कदम रखा है। ऐसी सोच अब हर किसी को रखनी पड़ेगी। क्योंकि बेटियां सिर्फ घर ही नहीं बल्कि, कंपनी भी चला सकती हैं। मेरा मानना है कि हुनर के आगे सब बेकार है। दरअसल, मुझे ये प्रेरणा सीजे डार्सल के जेएमडी रोशनलाल जी से मिली।
– सुभाष अग्रवाल (एमडी, एसएमसी)

This entry was posted in . Bookmark the permalink.
Enquire Now
Open chat
Hello!
How can I assist you?